महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने गैरकानूनी तरीके से फोन टेप कर उनकी व्यक्तिगत बदनामी की है, इसलिए वे रश्मि शुक्ला के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा करेंगे।
नाना पटोले ने 6 मार्च को पत्रकारों को बताया कि रश्मि शुक्ला ने ड्रग मामले में शामिल होने के नाम पर उनका फोन अहमद शेख नामक व्यक्ति के नाम से टेप किया था। इसके बाद इसे सार्वजनिक कर मेरी बदनामी की थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इसी वजह से रश्मि शुक्ला पर 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा करेंगे।
फडणवीस थे प्रदेश के मुख्यमंत्री
नाना ने कहा कि जब उनका फोन टेप किया जा रहा था, उस समय देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री थे। अभी मामले की जांच चल रही है। बहुत जल्द साफ हो जाएगा कि किसके कहने पर फोन टेप किया गया था।
फडणवीस पर 800 करोड़ के घोटाले का आरोप
नाना पटोले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्रित्व काल में धारावी पुनर्वास परियोजना में 800 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। फडणवीस ने खुद धारावी पुनर्वास योजना के लिए विशेष रुचि दिखाई थी। हालांकि यह परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के कार्यकाल में शुरू की गई थी। फडणवीस ने राज्य की जनता के कर के रूप में आए 800 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने तथा मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय से भी करवाए जाने के लिए वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखने वाले हैं।