शिवसेना सांसद संजय राऊत मुंबई के दादर स्थित शिवसेना भवन में एक प्रेस वार्ता कर रहे हैं। मंगलवार को हो रही इस प्रेस वार्ता के पहले सुबह से ही शिवसेना से जुड़े लोगों के आयकर विभाग के छापे पड़ रहे हैं।
मुंबई में आज छापे पर छापे पड़ रहे हैं
शिवसेना को भी अधिकार है पूछने का
आयकर विभाग ने हमारे लोगों पर छापा मारा
मनपा चुनाव जब तक नहीं होते, तब तक प्रत्येक वॉर्ड में शिवसेना की शाखाओं पर आयकर और ईडी छापा मारें
हमने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को 50 नाम दिये हैं उस कोई जांच नहीं हुई
शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस ही केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर क्यों हैं
एक केंद्रीय मंत्री के विरुद्ध मैंने खुद साक्ष्य दिये हैं, उस पर क्या कार्रवाई हुई
महाराष्ट्र में 14 लोगों की जांच हो रही है और पश्चिम बंगाल में 60 लोगों की जांच हो रही है
महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही कार्रवाई क्यों?
एक व्यक्ति के बारे में प्रश्न करता रहा हूं, सुनील कुमार नरवल बुलंदशहर का है अब वह मालाबार हिल में रहता है
मैं जल्द ही मैं इसका खुलासा करुंगा कि, उसके पास किस भाजपा नेता का पैसा है, या दिल्ली के नेता का पैस है उसका खुलासा करुंगा, पहले प्रधानमंत्री के सामने ये खुलास करुंगा उसके बाद सभी के सामने करुंगा
प्रवर्तन निदेशालय और उसके अधिकारी भाजपा की एटीएम मशीन बन गए हैं है
प्रधानमंत्री को पत्र दिया है, उसमें प्रवर्तन निदेशालय के बारे में लिखा है
अभी एक भाग दिया है, ऐसे दस भाग देनेवाला हूं
बिल्डरों को धमकाने का काम प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से हो रहा है
इस वसूली के काम का एजेंट है जितेंद्र चन्द्रप्रकाश नवलानी, उसकी कंपनियों की डीटेल दी गई हैं
नवलानी प्रवर्तन निदेशालय के बड़े अधिकारियों के लिए काम करता है