शिवसेना का छापा: ईडी के वो चार अधिकारी कौन? ऐसे हैं संजय राऊत के वह धमाकेदार आरोप

केंद्रीय और राज्य सरकार की जांच एजेंसियों के बीच द्वंद की परिस्थिति बनने का अंदेशा होने लगा है।

146

शिवसेना नेता संजय राऊत ने आरोप लगाया है कि, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से महाविकास आघाड़ी सरकार को गिराने की साजिश हो रही है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय के चार अधिकारियों के विरुद्ध मुंबई पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराने का खुलासा भी किया है। इस संदर्भ में नामों का खुलासा उन्होंने नहीं किया है लेकिन, यह बताया कि, अरविंद जगन्नाथ भोसले नामक व्यक्ति ने पुलिस आयुक्त के पास प्रवर्तन निदेशालय के विरुद्ध शिकायत की है।

संजय राऊत ने आरोप लगाया है कि, जितेंद्र नवलानी नामक एक शख्स प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों का खास है। जिसके पास महाराष्ट्र के सौ से अधिक भवन निर्माताओं के पैसे इकट्ठा होते हैं। जो बाद में अधिकारियों के पास जाते हैं। इस संबंध में राऊत ने कुछ कागजी साक्ष्य भी सार्वजनिक किये हैं। अपनी प्रेस वार्ता में राऊत ने स्पष्ट किया है कि, केंद्रीय एजेंसियों को कुछ अधिकार हैं हमसे पूछताछ करने के तो राज्य सरकार के पास भी अधिकार हैं। प्रवर्तन निदेशालय के चार अधिकारियों की जांच मुंबई पुलिस द्वारा शुरू हो चुकी है। भाजपा नेता सोमैया पर भी एचडीआईएल से संबंधों को लेकर गंभीर आरोप राऊत ने लगाए हैं। संजय राऊत ने बताया कि उन्होंने एक 13 पन्नों का पत्र प्रधानमंत्री को भेजा है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट दी है।

…अन्यथा तीन भागों में सबकुछ कर दूंगा सार्वजनिक
शिवसेना नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कागजी साक्ष्य दिये, जिसमें जितेंद्र नवलानी नामक एक व्यक्ति की कंपनियों का उल्लेख है। इसके माध्यम से उन्होंने बताया कि, महाराष्ट्र के 100 से अधिक बिल्डर प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर हैं। इसके लिए दीवान हाऊसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के राकेश वाधवान पर कार्रवाई की गई, जिसके बाद उनके परिवार की ओर से जितेंद्र नवलानी की सात कंपनियों को 25 करोड़ रुपए 2017 में ट्रांसफर किये गए। इसी प्रकार अविनाश भोसले के समूह की जांच प्रवर्तन निदेशालय ने जब शुरू की तो जिंतेद्र चंद्रलाल नवलानी की सात कंपनियों में 10 करोड़ रुपए ट्रांसफर किये गए। इसी प्रकार उन्होंने 70 ट्रांजेक्शन की सूची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे पत्र में सौंपी है।

संजय राऊत ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के 14वें पॉइन्ट में कहा है कि, यदि 70 ट्रांजेक्शन जो बिल्डर और जितेंद्र नवलानी और उसकी कंपनियों के बीच हुए हैं, वह जांच का आदेश देने के लिए समुचित नहीं हैं तो मैं बाध्य हूं कि इसे तीन भागों में सार्वजनिक कर दूं।

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्रः ठाकरे के इन खासमखास नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा!

केंद्रीय जांच एजेंसी की होगी
शिवसेना नेता ने बताया कि, अरविंद जगन्नाथ भोसले ने मुंबई पुलिस आयुक्त से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत की है। जिसकी जांच शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि, जांच के लिए जब हमें बुलाया जा सकता है, हमारे यहां छापे मारे जा सकते हैं तो, प्रवर्तन निदेशालय के उन चार अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत मिलने पर उनकी भी जांच करवाने का राज्य सरकार के पास अधिकार है। मुंबई पुलिस अब उन अधिकारियों को बुला सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.