सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयसी को सेना में पदोन्नति देकर मेजर के पद पर तैनात किया गया है। उनकी इस सफलता और देश भक्ति पर निशंक ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए अपार गौरव और गर्व से अभिभूत करने वाला है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस होने के साथ-साथ मेरी बेटी श्रेयसी निशंक की सेना में मेजर पद पर पदोन्नति हुई है।
सेना जॉईन करने से पहले श्रेयसी विदेश में नौकरी करती थी और लाखों के पैकेज उठाती थीं। मॉरीशस में एक अंतरराष्ट्रीय मेडिकल यूनिवर्सिटी में श्रेयसी को जॉब मिला था, लेकिन उन्होंने देश सेवा के लिए ही काम करने का फैसला किया। वे बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन दो साल पहले श्रेयसी ने सेना की तैयारी शुरू कर दी थी। श्रेयसी देश सेवा करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने विदेश की नौकरी को छोड़ कर भारत आकर सेना में भर्ती हो गईं।
बेटी ने देवभूमि की स्वर्णिम और गौरवपूर्ण परंपरा को बढ़ाया आगे
उत्तराखंड में औसतन हर परिवार से एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर राष्ट्र को अपनी सेवाएं समर्पित करता है। डॉ. निशंक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी ने देवभूमि की इस स्वर्णिम एवं गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाया है। हमारी बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ा रही हैं।
मित्रों!
आज का दिन मेरे लिए अपार गौरव एवं गर्व से अभिभूत करने वाला दिवस है। आज #InternationalWomensDay होने के साथ ही बेटी श्रेयसी निशंक की भारतीय सेना में मेजर पद पर पदोन्नति हुई है। pic.twitter.com/wozJV51AH1— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 8, 2022
देश की बेटियों से डॉ निशंक का आह्वान
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड सहित देश की सभी बेटियों से आह्वान किया कि वे सेना के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी करियर के रूप में चुनाव करें तथा स्वयं को, समाज को और अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करने का कार्य करें।