पंजाब की राजनीति में उलटफेर करने में लगे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मतगणना से पहले डिनर डिप्लोमेसी करके सभी को चौंका दिया है।
8 मार्च की रात अमरिंदर सिंह के डिनर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई नेता पहुंच गए। इसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही पंजाब में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
अचानक सक्रिय हो गए कैप्टन
अमरिंदर सिंह मतदान के बाद से शांत बैठे हुए थे। 8 मार्च की दोपहर वे अचानक से अपने सिसवां फार्म हाउस पर पहुंचे। अमरिंदर के साथ कांग्रेस के कई पुराने एवं दिग्गज नेताओं ने बैठक की। बताया जाता है कि रात में अमरिंदर सिंह ने अपने फार्म हाउस पर डिनर दिया। इस डिनर में कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के कई नेता शामिल हुए।
फार्म हाउस पर डिनर पार्टी
बताया जाता है कि कैप्टन के फार्म हाउस पर देर रात तक बैठक चली। इस बैठक में पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा हुई। बैठक को लेकर ज्यादा जानकारी तो बाहर नहीं आई है, अलबत्ता कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह ने ट्वीट करके एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, वे कौन थे, जो रात सिसवां फार्म हाउस पर आए। प्रीतपाल ने लिखा- क्या पंजाब में 11 मार्च क्लाइमैक्स वाला दिन होगा।