मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है। इससे राजधानी भोपाल को भी कई फायदे होने वाले हैं। राजधानी को जहां एक ओर नए औद्योगिक केंद्रों तथा स्पोर्ट्स कांपलेक्स की सौगात मिलेगी, तो वहीं ईवी चार्जिंग स्टेशन और साइंस सेंटर भी मिलेंगे।
नए वित्तीय वर्ष के बजट में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने राजधानी भोपाल के बंगरोद और बैरसिया में दो नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का ऐलान किया गया है। भोपाल के समीप बरखेडा नाथू में अंतर्राष्टीय स्तर का स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और साइंस सेंटर बनाया जाएगा। राजधानी की ऐतिहासिक इमारत ताजमहल में फिल्मों की शूटिंग के लिए कंपनियों को अवसर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – रूस पर पड़ने लगी आर्थिक प्रतिबंध की मार, इन कपनियों ने समेटा अपना व्यापार
ग्लोबल आईटी पार्क बनाने की घोषणा
भोपाल में ग्लोबल आईटी पार्क बनाने की घोषणा भी वित्त मंत्री ने की है। वित्त मंत्री ने प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कुल मिलाकर 217 ईवी चार्जिंग स्टेशन खोलने की घोषणा की है। ये स्टेशन पीपीपी मॉडल पर आधारित होंगे। राजधानी में बड़ी संख्या में अल्पसंख्य समुदाय के लोग रहते हैं। नए बजट में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अच्छा काम करने वालों को पुरूस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।