Assembly Election 2022: शेयर बाजार भी झूमा

विधान सभा की मतगणना के प्रभाव शेयर बाजार में भी अंतर पड़ा है।

151

देश के पांच राज्यों के चुनाव परिणामों के बीच शेयर बाजार में भारी उछाल दिखा। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 1,262.40 अंक यानी 2.31 प्रतिशत की उछाल के साथ 55,909.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 386.45 अंक यानी 2.36 फीसदी की बढ़त के साथ 16,731.80 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

ये भी पढ़ें – Uttar Pradesh Election 2022 Updates : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 मतगणना

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1200 अंक उछलकर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 300 अंकों की उछाल के साथ कारोबार शुरू किया। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक हैं, जिसमें 4-4 फीसदी से ज्यादा तेजी हैं। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयर बढ़त और केवल 4 शेयर में गिरावट है। इसके बढ़त वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, ग्रासिम, एसबीआई और इंडसइंड बैंक प्रमुख हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते कारोबार दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1223 अंक की तेजी के साथ 54,647 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 332 अंकों उछलकर 16,325 के स्तर पर बंद हुआ था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.