Live Update Assembly Election 2022 रुझान: गोवा में शिवसेना का नहीं खुला खाता! जानें, अन्य पार्टियों का क्या है हाल

गोवा में शिवसेना का 'फ्लॉप शो' रहा। अपनी चुनावी रैली में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भारी बहुमत से जीतने का विश्वास जताया था। लेकन मतगणना के रुझान में उसे एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है।

124

गोवा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। चार राउंड के बाद भाजपा 18, कांग्रेस 15, आम आदमी पार्टी 1, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी 5 और अन्य 3 सीटों पर बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं, शिवसेना अबतक किसी भी सीट पर बढत बनाने में नाकाम रही है।

गोवा विधानसभा चुनाव में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया था। राज्य की 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही शिवसेना को फिलहाल एक भी सीट मिलने की संभावना नहीं है। शिवसेना नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने गोवा में जमकर प्रचार किया था। हालांकि उनकी पार्टी को कोई लाभ नहीं हुआ।

गोवा में शिवसेना का ‘फ्लॉप शो’ रहा। अपनी चुनावी रैली में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भारी बहुमत से जीतने का विश्वास जताया था। लेकिन मतगणना के 4 राउंड के बाद गोवा में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं, वहीं महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का महत्व बढ़ गया है। भाजपा और कांग्रेस मागोप को गले लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं, 11 सीटों पर लड़ने वाली शिवसेना खात खोलने में भी असफल रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.