मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली ढेर! जानिये, उस पर कितना था इनाम

जवानों ने नक्सली के कब्जे से 1 हथियार, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है।

105

बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के कैका और मौसलमा के बीच 11 मार्च सुबह जंगल में पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। इसमें डीआरजी एवं सीआरपीएफ 222 बटालियन की जवाबी कार्रवाई में 3 लाख का इनामी नक्सली पुनेम के मारे जाने की खबर है।

एएसपी पंकज शुक्ला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह सात बजे सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई से एक नक्सली मारा गया ।

ये भी पढ़ें – ऐसा रहा सोनिया की रायबरेली और मोदी की काशी में चुनाव परिणाम

तलाशी अभियान जारी
रितेश पुनेम नेशनल पार्क एरिया कमिटी सदस्य/सेंड्रा एलओएस डिप्टी कमांडर था। मुठभेड़ के दौरान घायल जवान रामलू हेमला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार डीआरजी और सीआरपीएफ 222 बटालियन की संयुक्त टीम इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

कई खतरनाक हथियार बरामद
जवानों ने नक्सली के कब्जे से 1 हथियार, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। मारा गया नक्सली जिला बीजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, आगजनी और लूटपाट की घटनाओ में शामिल था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.