शिर्डी के साई मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर संघर्ष शुरू हो गया है। भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने मंदिर ट्रस्ट को अल्टीमेटम देते हुए वहां से इस आशय के लगाए बोर्ड को हटाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि 10 दिसंबर तक अगर वहां से बोर्ड नहीं हटाया गया तो वह वहां खुद जाकर बोर्ड हटाएंगी।
ड्रेस कोड दिशानिर्देश
बता दें कि शिर्डी साईं ट्रस्ट ने भक्तों को मंदिर परिसर में प्रवेश करने के लिए नए ड्रेस कोड दिशानिर्देश जारी किए हैं। शिर्डी साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने के दौरान, संस्थान ने भक्तों से भारतीय संस्कृति के अनुसार कपड़े पहनने की अपील की है। भक्तों से आग्रह किया जाता है कि वे मंदिर परिसर में छोटे कपड़े पहनकर ना आयें । साईमंदिर की पवित्रता कायम रखने की अपील के बोर्ड मंदिर के प्रवेशव्दार पर लगाये गये है।शिरडी में साईं बाबा मंदिर 16 नवंबर, 2020 को कोरोनोवायरस महामारी के कारण आठ महीनों तक बंद रहने के बाद फिर से खुल गया।