कश्मीर घाटी में तीन अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया, जबकि इस दौरान एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया। मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद कमांडर कमाल भाई भी शामिल है। दो आतंकी जैश-ए-मोहम्मद, जबकि दो लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित हैं। पकड़ा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया गया है।
कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों ने शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक चार से पांच जगहों पर तलाशी अभियान चलाए। इनमें तीन जगहों पर मुठभेड़ हो गई।
ये भी पढ़ें – ऐसे मिली भाजपा को उत्तर प्रदेश में विजय
आइजीपी ने बताया कि इन मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को उल्लेखनीय सफलता मिली। पुलवामा में एक पाकिस्तानी आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद कमांडर कमाल भाई समेत दो को मार गिराया गया। उधर, हंदवाड़ा और गांदरबल में एक-एक आतंकी ढेर हुए। पुलवामा और हंदवाड़ा में मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है, जबकि गांदरबल में सुरक्षाबलों का अभियान जारी था। इन अभियानों के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को जिंदा भी पकड़ा है। मारा गया पाकिस्तानी आतंकी कमाल भाई 2018 से कश्मीर घाटी में सक्रिय था। मारे गए अन्य आतंकवादियों की भी पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं।
Pakistani terrorist killed in Pulwama encounter identified as JeM commander Kamaal Bhai @ Jatt. He was active since 2018 in Pulwama-Shopian area & involved in several terror crimes & civilian atrocities: IGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) March 12, 2022
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को पुलवामा के चेवाकलन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों का सुरक्षाबलों से सामना हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को कई बार आत्मसमर्पण के मौके दिए परंतु, हर बार आतंकियों ने इसका जवाब गोलीबारी से दिया। जब आतंकी नहीं माने तो सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित थे। यहां मारे गए दो आतंकियों में से एक पाकिस्तानी बताया जा रहा है।
#GanderbalEncounterUpdate: 01 #terrorist of proscribed terror outfit LeT killed. #Operation going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/K9PkodBFvx
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) March 12, 2022
दूसरी मुठभेड़ शनिवार सुबह गांदरबल के सिरच गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकी को मार गिराया। यहां सुरक्षाबलों का अभियान जारी था। इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इसी तरह हंदवाड़ा नशामा रजवार इलाके में चलाए गए आतंकरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया । मारा गया आतंकी भी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था।
Join Our WhatsApp Community