रूस और यूक्रेन के युद्ध को पंद्रह दिनों से अधिक का काल बीत चुका है। विश्व समुदाय दोनों पक्षों से शांति धारण कर बातचीत से समाधान निकालने की बात कह रहा है, परंतु युद्ध थमता नहीं दिख रहा है। जिससे यह प्रश्न आम जनमानस के अंदर खड़ा होता है कि, ऐसा कौन सा मुद्दा है जिससे रूस, यूक्रेन से इतना चिढ़ गया है। इस मुद्दे पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंन्ट जनरल (सेवा निवृत्त) विनोद.जी. खंदारे से चर्चा की हिंदुस्थान पोस्ट के सहसंपादक करुणा शंकर ने।