ओडिशा के खुर्द में निलंबित विधायक की घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां चिलिका बानापुर से बीजू जनता दल के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ने अपनी कार से रौंद दिया। यह घटना ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव के बीच हुई है, जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कार से रौंदने की घटना की पुनरावृत्ति अब उड़ीसा में हुई है। चिलिका क्षेत्र में ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव में बीजू जनता दल (बीजेडी) के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव भी पहुंचे थे। वहां लोगों की भीड़ जमी हुई थी। इस बीच जगदेव की कार अनियंत्रित होकर भीड़ को रौंदने लगी।
Car Hit & Run on public by MLA in Banapur, Odisha. several people are serious injuries including a woman.3 police persons are also injure. The situation is more sensitive than UP #Lakhimpurkheri case. MLA #PrashantJagdev was expelled from BJD before some days. #HitANDRun_by_MLA pic.twitter.com/ALVhAFlMuX
— AJIT SAHANI (@2008Sahani) March 12, 2022
पुलिस कर्मियों को भी नहीं छोड़ा
स्थानीय पुलिस के अनुसार बानापुर के प्रभारी निरीक्षक आर.आर साहू समेत दो पुलिस कर्मी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि पूरी घटना में 15 भाजपा कार्यकर्ता और 7 पुलिस कर्मियों को चोटें आई है। इस दुर्घटना में निलंबित विधायक प्रशांत कुमार जगदेव को भी चोटें आने की सूचना है।
This heart wrenching visual shows BJD MLA Prashanta Jagdev ramming his car over crowd in an inebriated condition.
This kind of cold-blooded crime & hooliganism is not acceptable.
We demand quick and stern action against Prashanta Jagdev.https://t.co/N2V4WkyPse
— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 12, 2022
नशे में था विधायक
भाजपा का आरोप है कि, विधायक प्रशांत कुमार नशे में थे, जब उनकी कार से यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार प्रशांत कुमार को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।