यूट्यूब पर तरीका देखकर अपने ही परिचित की चुराई कार, उसके बाद क्या हुआ? जानिये, इस खबर में

यूट्यूब पर आजकल हर तरह के काम करने का ढंग बताया जाता है। यहां तक कि कार चोरी जैसे अपराध करने के तरीके भी वहां से सीखे जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना राजस्थान के जोधपुर में देखने को मिली।

135

जोधपुर शहर की प्रतापनगर सदर पुलिस ने एक कार चोरी का 48 घंटे में खुलासा करते हुए दो चोरों को पकड़ा है। एक आरोपित ने कार चुराने के लिए यूट्यूब पर कार चुराने का तरीका सर्च किया। मौका लगने पर अपने ही एक परिचित की कार को उड़ा ले गया। इसमें उसके दोस्त ने साथ दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कार को बरामद कर लिया।

प्रतापनगर सदर थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि घटना के संबंध में प्रतापनगर स्थित पर्यावरण पार्क निवासी प्रकाश परिहार पुत्र संपतराज की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि 8 मार्च की रात को उसकी इनोवा कार घर के बाहर से चोरी हो गई। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया। पुलिस की एक टीम एएसआई गोविंदसिंह, पोकरमल, कांस्टेबल महेंद्र चौधरी एवं हनुमान की लगाई गई।

थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि कार चुराने वाले दो शातिर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 16 स्थित भट्टी की बावड़ी निवासी दिनेश पुत्र भागीरथ प्रजापत एवं गोलिया झंवर निवासी धर्माराम पुत्र अचलाराम पटेल को गिरफ्तार किया गया।

दिनेश कभी कभार चलाता था पीड़ित की कार: पकड़े गए आरोपित दिनेश से पता लगा कि वह परिवादी प्रकाश परिहार की कार को कभी कभार चलाता था। ऐसे में उसे पता था कि प्रकाश परिहार कब कहां कार को खड़ी करता है। ऐसे में मौका लगने पर उसने कार को धर्माराम के साथ मिलकर उड़ा लिया।

यूट्यूब पर देखा कार चुराने का तरीका: आरोपित दिनेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने कार चुराने के तरीकों को यूट्यूब पर देखा था। साथ ही कार चुराने पर कितनी सजा मिलती है इसका भी अवलोकन किया।

मास्टर चाबी से खोला कार का गेट: दोनों आरोपितों ने पूर्व नियोजित योजना के तहत कार को उड़ाया। इसके लिए मास्टर की लेकर आए और कार को चुराकर ले गए। पुलिस ने चोरी की यह कार जब्त कर ली है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.