अखिल भारतीय फ्री स्टाइल महिला कुश्ती प्रतियोगिताः जानें, कितनी महिला पहलवान होंगी शामिल

अखिल भारतीय फ्री स्टाइल महिला कुश्ती प्रतियोगिता में आने वाली महिला खिलाड़ियों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था बीआरसीएम शिक्षण समिति के द्वारा संचालित उच्च शिक्षा संस्थान में की गई है।

113

भिवानी जिले स्थित बीआरसीएम संस्थान में 14 से 16 मार्च तक अखिल भारतीय फ्री स्टाइल महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से 100 विश्वविद्यालयों से करीब 800 महिला पहलवान दमखम दिखाएंगी। यह प्रतियोगिता भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) द्वारा दूसरी बार बहल के बीआरसीएम शिक्षण संस्थान में आयोजित की जा रही है। इस बीच भिवानी के सीबीएलयू के खेल निदेशक डॉ. सुरेश मलिक ने प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें – जिसके सिर सेहरा बंधना था, वह तिरंगे में लिपट गया… सादर नमन मेजर संकल्प यादव

सीबीएलयू को सौंपा गई है आयोज की जिम्मेदारी
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए खेल निदेशक डॉ. सुरेश मलिक ने बताया कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा इस वर्ष महिला कुश्ती का आयोजन सीबीएलयू को सौंपा गया है। सीबीएलयू यह आयोजन बीआरसीएम शिक्षण संस्थान में आयोजित करेगा। प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा विश्वविद्यालयों की करीब 800 महिला पहलवान भाग लेंगी। इससे पहले सीबीएलयू ने बीआरसीएम संस्थान में वर्ष 2018 में भी पुरुषों की अखिल भारतीय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें करीब 1500 पहलवानों ने भाग लिया था। इस बार होने वाली फ्री स्टाइल की कुश्ती प्रतियोगिता में 17 से 26 आयु वर्ग की महिला खिलाड़ियों के दांव पेच देखने को मिलेंगे।

 जोरों पर कुश्ती के महाकुंभ की तैयारी
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आने वाली महिला खिलाड़ियों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था बीआरसीएम शिक्षण समिति के द्वारा संचालित उच्च शिक्षा संस्थान में की गई है। खेल के इस महाकुंभ की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। प्रतियोगिता में अलग-अलग भार वर्ग के अनुसार 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 76 किलाग्राम भार वर्ग की श्रेणी बनाई गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.