कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत, शराब के पैसे नहीं देने पर माता-पिता के साथ किया ऐसा!

ग्वालियर: ललितपुर में कलयुगी बेटे ने शराब के लिए रुपये न देने पर माता-पिता को बेरहमी से पीटा, बाप की मौत और मां की हालत गंभीर बताई जा रही है।

126

ग्वालियर के देहात थाना क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर भूसा खींचने वाले जेरा से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पिता को बचाने आई मां को भी नशेड़ी बेटे ने नहीं छोड़ा और उसके ऊपर भी ताबड़तोड़ प्रहार कर हाथ-पैर तोड़ डाले। वृद्ध पिता की हत्या और मां को मरणासन्न करने वाले आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया है और घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

इस तरह घटी दिल दहला देने वाली घटना
पुलिस के अनुसार, करहिया थाना क्षेत्र स्थित ग्रमा रिछारीकला में रहने वाले पूरनसिंह (62) पुत्र डब्बूराम कुशवाह 12 मार्च रात अपने घर पर आराम कर रहे थे। तभी छोटा बेटा नीरज आया और पिता से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। बेटे की आदतों से परेशान पिता ने पैसे देेन से मना कर दिया। नशे में धुत्त नीरज ने घर में पड़े भूसा भरने के जेरा को उठा लिया। कलयुगी बेटे ने पिता पूरनसिंह पर जेरा से हमला कर दिया। पूरनसिंह को नीरज ने पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया। जब पूरन की पत्नी विद्याबाई (60) पति की जान बचाने के लिए आगे आई तो नीरज ने उसको भी नहीं छोड़ा और जेरा से हमला कर हाथ-पैर तोड़ डाले। रात में पति-पत्नी की चीखने की आवाजें सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए और जब पूरनसिंह के घर पहुंचे तो वे घर में मरणासन्न हालत में पड़े हुए थे।

ये भी पढेें – विश्व युद्ध की आशंका? नाटो की दहलीज पर पहुंची रूस की मिसाइल

पिता मृत्त घोषित और मां की हालत गंभीर
ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीर रुप से घायलों को लेकर चिकित्सालय पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चिकित्सक ने पूरनसिंह को देखकर ही मृत घोषित कर दिया। मां विद्याबाई की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव में वृद्ध पिता की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। हत्या के बाद पुलिस की टीमों ने गांव में दबिश देकर नीरज को दबोच लिया।

इन धाराओं के तहत मामला जर्ज
पुलिस का कहना है नीरज पिता से रात को शराब के लिए पैसे मांग रहा था। मना करने पर हमला कर दिया। पुलिस ने नीरज के खिलाफ धारा 302, 307 सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.