मध्यप्रदेश में भी “द कश्मीर फाइल्स” कर मुक्त! इस राज्य में पहले से ही टैक्स फ्री है यह फिल्म

मुख्यमंत्री चौहान ने फिल्म "द कश्मीर फाइल्स'' के निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अग्निहोत्री मूलत: मध्यप्रदेश के हैं।

118

 राज्य शासन ने हिन्दी फीचर फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” के कथानक एवं अन्य विशेष समाज उपयोगी गुणों के दृष्टिगत इसे मध्यप्रदेश में प्रदर्शन के लिए राज्य माल और सेवा कर से छूट प्रदान की है। इस संबंध में आदेश जारी किये गए हैं। इससे पहले हरियाणा सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कुछ और प्रदेशों मे इसके टैक्स फ्री किए जाने की संभावना है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” के निर्माता और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य रहे अग्निहोत्री मूलत: मध्यप्रदेश के हैं। वे अनेक वर्ष भोपाल में भी रहे हैं। उनके निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर सहित अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है।

छह महीने तक कर मुक्त रहेगी फिल्म
मुख्यमंत्री चौहान ने फीचर फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” के प्रदर्शन के लिए कर से छूट देने के निर्देश दिए। इसके परिपालन में आदेश जारी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में फिल्म को आगामी छह माह तक कर मुक्त रखा गया है। दर्शकों के लिए यह छूट सिंगल स्क्रीन थियेटर्स और मल्टीप्लेक्स सहित सभी जगह फिल्म प्रदर्शन पर लागू रहेगी।

सिनेमा घरों को सरकार करेगी करों का भुगतान
वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा 13 मार्च की शाम को जारी आदेश में कहा गया है कि यह छूट 14 मार्च से 13 सितम्बर तक के लिए होगी। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर दी गई छूट में प्रतिपूर्ति का लाभ लेने के लिए संबंधित सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्स द्वारा राज्य माल सेवा कर (एसजीएसटी) की राशि को घटाकर दर्शकों को इस फिल्म के टिकट का विक्रय किया जायेगा। फिल्म के प्रदर्शन के लिए संबंधित सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्स के प्रचलित सामान्य प्रवेश शुल्क में वृद्धि नहीं की जा सकेगी। मल्टीप्लेक्स/सिनेमाघर द्वारा इस सेवा पर देय राज्य माल एवं सेवा कर की राशि का स्वयं वहन किया जायेगा। देय एवं भुगतान किए गए राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) के अंश के बराबर की राशि की राज्य शासन द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.