उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भेंटवार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन को लेकर चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
इन नेताओं से भी मिले योगी
इससे पहले अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी भेंट की। उसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष तथा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मिले। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली सफलता के बाद योगी आदित्यनाथ की यह पहली दिल्ली यात्रा थी। योगी का भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है।