भारतीय जनता पार्टी के साथ ही शिवसेना को महाराष्ट्र मे जोर का झटका जोर से लगा है। पदवीधर और शिक्षक मतदार संघ के चुनाव में उन्हें बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी है। उन्हें इस चुनाव को लेकर काफी उम्मीद थी लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। इसके साथ ही छह सीटों पर हुए इन चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस को फायदा मिला है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस नागपुर और पुणे पदवीधर मतदार संघ में बीजेपी ने जीत का दावा किया था, वहां भी उसे बुरी तरह मात खानी पड़ी है।
पुणे में 20 वर्ष बाद कमल मुरझाया
पुणे मतदार संघ में 20 वर्ष बाद बीजेपी को शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस बार पुणे के मतदाताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की घड़ी को जीत दिलाकर बीजेपी के कमल को नकार दिया है। यहां एक लाख 22 हजार 145 (सबसे अधिक) वोट प्राप्त कर महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार अरुण लाड ने जीत हासिल की है। बीजेपी के संग्राम देशमुख इस संग्राम में मात खा गए हैं। उन्हें मात्र 73 हजार 321 वोट प्राप्त हुए।
ये भी पढ़ेंः पटेली में महाविकास को मात!
बीजेपी के गढ़ में सेंध
नागपुर में बीजेपी की हार उसके लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गढ़ में महाविकास पार्टी की जीत ने बीजेपी की सियासत को सबसे बड़ा झटका दिया है। यहां से एमवीए( कांग्रेस) उम्मीदवार अभिजीत वंजारी ने भाजपा प्रत्याशी संदीप जोशी को धूल चटा दी है।
औरंगाबाद में एनसीपी ने फिर जमाया रंग
औरंगबाद की बात करें तो पदवीधर मतदार संघ के चुनाव में दो बार विजयी रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सतीश चव्हाण ने एक बार फिर जीत हासिल कर हैट्रिक बनाई है। सतीश चव्हाण को 1 लाख 1663 वोट प्राप्त हुए, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी शिरीष बोरालकर को मात्र 58 हजार 743 मत पाकर मात खानी पड़ी।
अमरावती में निर्दलीय विजयी
अमरावती में शिक्षक विभाग मतदार संघ के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार एड. किरण सरनाईक ने जीत हासिल कर ली है। महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी श्रीकांत देशपांडे को यहां मात खानी पड़ी है।
क्या कहते हैं शरद पवार?
धुलिया- नंदूरबार का नतीजा आश्चर्यजनक नहीं है। अमरीश पटेल वहां के वर्तमान एमएलसी थे। लेकिन अन्य सीटों पर महाविकास आघाड़ी की जीत एकजुटता का प्रतीक है। साथ ही यह इस सरकार द्वारा एक वर्ष में किए गए कामों का सर्टीफिकेट भी है।
Join Our WhatsApp Community