वक्फ बोर्ड में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम के प्यादे कैसे सेंध लगाते हैं, इसका एक ऑडियो क्लिप वायरल हुए है। इसे पेन ड्राइव के माध्यम से भाजपा नेता और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने विधान सभा में प्रस्तुत किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि, वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष डॉ.मुदस्सिर लांबे का संबंध आतंकी दाऊद से है। लांबे की नियुक्ति अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक द्वारा की गई है।
देवेंद्र फडणवीस द्वारा दी गई ऑडियो क्लिप में दो लोगों का मोबाइल पर संभाषण है। जिसमें दोनों अपने आतंकी दाऊद से संबंधों को बता रहे हैं और धमका रहे हैं।
इसे मराठी में पढ़ें – देवेंद्र फडणवीसांचा अजून एक पेनड्राईव्ह बॉम्ब! वक्फ बोर्डावर दाऊदची माणसं?
ऐसा है संवाद
अर्शद खान : सलाम वालेकूम
डॉ.मुदस्सिर लांबे : मेरा प्रॉब्लेम क्या है मालूम… मेरे ससूर दाऊद के राइट हैंड थे पहले, मेरा रिश्ता तो हसीना आपा ने कराया था। मेरे तरफ से सोहेल भाई थे और वहाँ से हसीना आपा थीं। हसीना आपा यानी दाऊद की बहन। हसीना आपा और साथ में इकबाल कासकर की वाइफ, यानी दाऊद की भाभी। जरा भी कुछ हुआ तो बात वहाँ तक पहुँचती है।
अर्शद खान : तुमने उनके साथ अन्वर का नाम तो सुना होगा। वो मेरे चाचा हैं, वो भी उनके साथ ही रहते थे, मतलब स्टार्ट से रहते थे, अभी इंतकाल हुआ उनका।
डॉ. लांबे : मेरा ससुर पूरा कोकण बेल्ट संभालते थे, ब्लैकबेल्ट थे और पूरा वही संभालते थे।
अर्शद खान : अच्छा. बॉम्बे में मेरे चाचा थे और पूरा संभालते थे। जब मैं मदनपुरा में था, भेंडी बाजार में मेरी पैदाइश है।
डॉ. लांबे : मेरे घर में कोई मसला होता है तो वहाँ तक पहुंचता है। सीधी बात सोहेल भाई तक पहुंचती है। अभी चार-पास दिन से मेंरे घर में मसला चल रहा है, लगता है कि, अपने आप की जान देने जैसा है।
अर्शद खान : इसलिए मैने पूछा सही-सही तेरी कहानी क्या? तो बोली कुछ नहीं मेरा अपना टेंशन है।
डॉ. लांबे : अर्शद मैं तो बोलता हू कि, तुम अभी वक्फ के काम पकड़ो। अभी अपने पास पॉवर है, अभी तुम चाहे जितना पैसा कमा सकते हो, पूरे वक्फ के काम शुरू करो, कमाने की सेटिंग करो, तुम्हारा आधा और मेरा आधा।
अर्शद खान : अभी मै बैठुंगा और तुमसे पर्सनली ये सब चीज में बैठुंगा। अपना एक बंदा ले के आउंगा और काम पकड़ूगा।
डॉ. लांबे : मेरे माहिम में कैसा होता है मालूम है क्या, मेरे साथ क्या हुआ तो पूरे लोग साथ में आते हैं।
अर्शद खान : अर्शद के नाम सें बिल्डिंग ले, अर्शद मेरे भरोसे का आदमी है। कहीं पलटी नहीं मारेगा।
डॉ. लांबे : तुम्हारे ऊपर इनक्वायरी बैठ सकती है, लेकिन मेरे पर नहीं बैठ सकती है।
(यह वार्तालाप वायरल कंटेंट से प्राप्त हुआ है, इसकी सत्यता को लेकर हिंदुस्थान पोस्ट कोई दावा नहीं करता, यह जांच का विषय है। विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे के आधार पर यह खबर प्रकाशित की गई है।
Join Our WhatsApp Community