बाबा विश्वनाथ के गौने में उमड़े भक्तगण, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठी काशी नगरी! जानें, क्या है मान्यता

भोर में बाबा की चल प्रतिमा को पंचगव्य स्नान कराया गया। सुबह 6.30 पर षोडशोपचार पूजन के बाद लोकाचार और महाआरती हुई । उसके बाद शाम तक कार्यक्रम चलता रहा।

125

रंगभरी एकादशी पर 14 मार्च की शाम काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के गौने (रंगभरी महोत्सव) में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं और शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डा.कुलपति तिवारी के टेढ़ीनीम स्थित आवास से ज्ञानवापी क्रासिंग स्थित बाबा दरबार तक लोग राजसी ठाटबाट के साथ दूल्हे के रूप में सजे रजत पालकी पर सवार बाबा विश्वनाथ और दुल्हन जगत जननी गौरा, उनकी गोद में बैठे प्रथम पूज्य भगवान गणेश के रजत प्रतिमा की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहे । खादी के कुर्ते में और सिर पर सुर्ख लाल रंग की रत्न जड़ित पगड़ी बांधे बाबा और उनके परिवार का रजत डोला मंहत आवास से लेकर भक्त जैसे ही निकले, पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा ।

काशी में है यह मान्यता
काशी में मान्यता है कि देव लोक से सभी देवी-देवता गौना करा कर लौट रहे महादेव पर पुष्प और गुलाल वर्षा करते हैं। इसी मान्यता के वशीभूत स्वत: प्रेरित होकर वहां पहुंचे शिवभक्तों में पालकी सवार शिव परिवार के रजत विग्रह का स्पर्श कर उन पर गुलाल बरसाने की होड़ मची रही। इस दौरान महिलाएं छतों, बारजों से गुलाब की पंखुडि़यां बाबा के डोली पर बरसा रही थीं । बाबा के पालकी पर इस कदर गुलाल की बौछार हुई कि लोगों को पहचानना मुश्किल हो गया। गली में कतारबद्ध खड़े भक्तों ने पालकी पर दोनों हाथों से अबीर-गुलाल उड़ेला, जिससे जमीन से आसमान तक गुलाल ही गुलाल दिखायी दे रहा था । महंत के आवास,गलियों से लेकर मंदिर के स्वर्ण शिखरों वाले मुक्तांगन,स्वर्णिम गर्भगृह तक लोगों के चेहरे लाल, गुलाबी हो गए। नव्य-भव्य काशी विश्वनाथ धाम में गुलाल की मोटी परत जम गई। इसी के साथ बाबा के भाल गुलाल लगाने और चढ़ाने के बाद काशीवासियों ने उनसे होली पर्व पर रंग खेलने और हंसी ठिठोली की अनुमति भी प्रतीक रूप से ले ली।

इस तरह चला पूरा कार्यक्रम
इसके पूर्व भोर में बाबा की चल प्रतिमा को पंचगव्य स्नान कराया गया। सुबह 6.30 पर षोडशोपचार पूजन के बाद लोकाचार और महाआरती हुई । नौ बजे से बाबा का राजसी शृंगार कर उनकी आंखों में मंदिर के खप्पड़ से काजल लाकर लगाया गया। माता गौरा के माथे पर सजाने के लिए सिंदूर अन्नपूर्णा मंदिर के मुख्य विग्रह से लाया गया। पूर्वाह्न 11 बजे फलाहार का भोग लगा महाआरती की गई। इसके बाद पूर्व महंत के घर में शिव-पार्वती की चल प्रतिमाओं का दर्शन के लिए पट खोल दिया गया। इसी के साथ बाबा को अबीर-गुलाल अर्पित कर सुख, शांति, समृद्धि का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की लाइन लगने लगी। शाम को शिव परिवार की आरती के बाद रजत डोली में बैठाया गया। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच पालकी उठाने के लिए भक्त धक्का-मुक्की भी करते रहे। डमरू वादन दल लोगों में आकर्षण का केन्द्र रहा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.