प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के झंडाबरदार ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के आने के बाद बौखला गये हैं। इन दिनों इस फिल्म की हर ओर चर्चा हो रही है।
अम्बेडकर भवन में आयोजित भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री ने कश्मीर फाइल का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पैरोकारी करनेवाले बौखलाए हुए हैं। एक पूरे इकोसिस्टम द्वारा षड्यंत्र चलाया जा रहा है। कश्मीर फाइल की विवेचना करने की बजाय विवाद हो रहा है।
Prime Minister Narendra Modi on #TheKashmirFiles…
Truth based on facts presented in the movie, but the whole “ecosystem” is out to discredit it. pic.twitter.com/V4cuQhNuCq
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 15, 2022
फिल्म के विरोध में षड्यंत्र
उन्होंने आगे कहा कि जो सत्य है उसको सही स्वरूप में देश के सामने लाना, देश की भलाई के लिए होता है। किंतु, कोई सत्य उजागर करने का साहस करे तो उसे समझने और स्वीकारने को लोग तैयार नहीं है । उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 दिन से इस फिल्म के खिलाफ एक षडयंत्र चल रहा है।
मोदी ने कहा कि उनका विषय यह फिल्म नहीं है किंतु, जो सत्य है उसे सही रूप में लाना देश की भलाई के लिए है। इसके कई रूप हो सकते हैं, किसी को पसंद आएगा किसी को नहीं। हैरानी इस बात की है कि जिस सत्य को तथ्यों के आधार पर बाहर लाया जा रहा है, उसको दबाने की पूरी कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को यह फिल्म पसंद नहीं है तो इसमें परेशान होने की क्या बात है, वह दूसरी फिल्म बना ले।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर फाइल फिल्म कश्मीरी पंडितों के घाटी से निकाले जाने और इस दौरान हुई हिंसा की घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशक और कलाकारों ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की थी।
Join Our WhatsApp Community