फेसबुक पर 81 वर्षीय बुजुर्ग से दोस्ती कर एक विदेशी युवती ने पार्सल भेजने के नाम पर 12.74 लाख रुपये ठग लिए। 15 मार्च को बुजुर्ग के पोते की शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। यह बुजुर्ग सेक्टर-16ए में परिवार के साथ रहते हैं।
शिकायत के मुताबिक जनवरी 2022 में नीदरलैंड की एक युवती ने फेसबुक पर बुजुर्ग से दोस्ती की। उसने खुद को डाक्टर बताया था। जनवरी में युवती मैसेज आया। मैसेज में बताया गया कि उसकी मां का जन्मदिन है और इसी खुशी में वह नीदरलैंड से पार्सल भेज रही है। 27 जनवरी को युवती ने मैसेज किया कि पार्सल नीदरलैंड की एंबेंसी पहुंच गया है। कस्टम क्लीरेंस के लिए साढ़े 15 हजार रुपये ट्रांसफर करने होंगे। इस पर बुजुर्ग रुपये युवती के अकाउंट में भेज दिए। अगले दिन फिर मैसेज कर 24 हजार और 18 हजार 725 रुपये करेंसी कन्वर्सन के नाम पर ट्रांसफर करा लिए।
ये भी पढ़ें – वे बौखलाए हुए हैं! द कश्मीर फाइल्स पर प्रधानमंत्री ने तोड़ी चुप्पी
युवती ने बहाने बनाकर रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए
शिकायत के मुताबिक युवती ने मैसेज किया कि उसने पार्सल में 50 हजार डालर भेजे थे। उन्हें वह दान करना चाहती थी। बुजुर्ग ने इतनी बड़ी स्वीकार करने से इंकार किया। इसके बाद युवती ने बताया कि पार्सल वापस मंगाया जा रहा है। 11 फरवरी को युवती ने बताया कि वह आधिकारिक यात्रा पर भारत आई थी। उसका कार्ड भारत में नहीं चल रहा था। उसके पास पैसे नहीं थे। इस पर बुजुर्ग ने युवती के पास कुछ रकम भेज दिए थे। युवती ने तरह-तरह के बहाने बनाकर रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। नीदरलैंड की युवती के बताए गए अकाउंट त्रिपुरा निवासी भानुमति और तकहुसा के हैं।