बेटी से प्रेम विवाह किया तो, बना दिया समधी को टपकाने का प्लान

125

पालघर के विरार इलाके में ठेकेदार आसाराम सदाशिव राठौड़ (45) पर फायरिंग के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। क्राइम ब्रांच ने मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, विरार इलाके में 28 फरवरी को बाइकसवार दो अज्ञात लोगों ने ठेकेदार राठौड़ पर तमंचों से फायरिंग कर उन्हें मारने की कोशिश की थी। जिसके बाद उनके पुत्र आकाश आसाराम राठौड़ ने विरार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद बबन गोवर्धन चव्हान, बाबासाहेब गिरिधारी राठौड़, अमित बिशेश्वर ठाकुर और गोली चलाने वाले आरोपित दिनेश रामजीत यादव व रमेश चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत ने आरोपितों को 19 मार्च 2022 तक जांच के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें – क्या संकट में हैं फिल्म ‘दि कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक?

बताया गया कि शिकायतकर्ता ने रमेश चव्हाण की बेटी से प्रेम विवाह किया था। इसी मामले को लेकर रमेश चव्हाण गुस्से में आकर उसके पिता सदाशिव आसाराम राठौड़ की हत्या करने का इरादा बनाया। जिसमें बबन गोवर्धन चव्हाण और बाबासाहेब गिरिधारी राठौड़ के माध्यम से अमित बिशेश्वर ठाकुर को पांच लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। आरोपित अमित ठाकुर ने दिनेश रामजीत यादव और एक अन्य को उत्तर प्रदेश से बुलाया और आसाराम सदाशिव राठौर को जान से मारने का प्रयास किया। एक आरोपित दिनेश रामजीत यादव को लखनऊ से उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मदद से पकड़ा गया। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में डॉ. महेश पाटील, पुलिस उप आयुक्त (अपराध), अमोल मांडवे, सहायक पोलीस आयुक्त (अपराध), मि.भा.वि. व पोलीस आयुक्तालय के मार्गदर्शन में पो.नि प्रमोद बडाख, सपोनि रजितसिंग परदेशी, सपोनि नितीन बेंद्रे आदि शामिल रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.