फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह फिल्म कश्मीर त्रासदी का संक्षिप्त विवरण है। इसका पार्ट-2 भी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के विभाजन पर आधारित फिल्म का भी निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार के साहसिक निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि भारत में मोदी सरकार के चलते ही द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म का प्रदर्शन हो सका और भारत की जनता के समक्ष सच्चाई सामने आ सकी।
श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं जीवनदीप आश्रम रुड़की के पीठाधीश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने रुड़की के नीलम टॉकीज का पूरा एक शो संतों और पत्रकारों के लिए बुक कराया। स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि यह शो विशेष रूप से हरिद्वार एवं मेरठ क्षेत्र के सभी साधु-संतों को आमंत्रित कर यह फ़िल्म दिखाने का था। लगभग डेढ़ सौ वरिष्ठ साधु-संत फिल्म देखने के लिए सामूहिक रूप से पहुंचे।
ये भी पढ़ें – फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से हटी वह रोक
इस मौके पर श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरा दास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत स्वामी संतोष आनंद देव महाराज ने कहा कि मोदी सरकार में हिंदुओं का मनोबल ऊंचा है। भारत जैसे देश में कश्मीर फाइल्स पिक्चर का प्रदर्शन करना इतना सरल नहीं था लेकिन भारत सरकार के मजबूत इरादों के चलते देश विरोधी ताकतों की एक नहीं चली और पूरे देश ने फिल्म के माध्यम से कश्मीर की हकीकत को जाना। अखाड़ों के महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी, महामंडलेश्वर शिव प्रेमानंद, संपूर्णानंद गिरी, कमल भारती सहित अन्य प्रमुख संत उपस्थित रहे।
Join Our WhatsApp Community