विदिशा के लटेरी के वार्ड क्रमांक 15 रामपुरा मंदिर के पास दो समुदायों में 19 मार्च को जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोंनों पक्षों पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।
इस तरह घटी घटना
जानकारी के अनुसार लटेरी के वार्ड क्रमांक 15 में रामपुरा मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गए हिंदू परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर के समीप रहने वाले कुछ मुसलमनाों द्वारा मारपीट की गई। जिला अस्पताल में उपचार करा रहे घायल संजय राजपूत ने बताया कि वे और उनके परिवार के अन्य सदस्य मंदिर गए थे। मंदिर के इस्लाम समुदाय के कुछ लोग गायों के साथ मारपीट कर रहे थे। ऐसा करने से रोकने पर उन्होंने हिंदू परिवार पर हमला कर दिया। इसके साथ ही बीच बचाव करने आए अन्य सदस्योंं के साथ भी लाठी डंडों से जमकर मारपीट की गई। इस मारपीट में करीब 12 से अधिक लोग घायल हुए, जिन्हें चार एम्बूलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या कहती है पुलिसः
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी मोनिका शुक्ला कहना है कि गायों के खेत में घुसने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। एक पक्ष की शिकायत पर दूसरे समुदाय के लोगों पर 307 सहित बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर राजपूत परिवार पर भी मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल गांव में शांति है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात है।