महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि डॉ. नरेंद्र दाभोलकर के हमलावरों को कठोर सजा का रास्ता साफ हो गया है। इन हमलावरों की पहचान हो गई है। बहुत जल्द इन आरोपितों को कोर्ट सजा सुनाएगा।
गृह मंत्री ने जताई चिंता
दिलीप वलसे पाटिल ने 20 मार्च को नासिक जिले में पत्रकारों को बताया कि इस समय देश की हालत बहुत ही खराब हो गई है। कोई भी अपना स्वतंत्र विचार व्यक्त नहीं कर पा रहा है। विपरीत विचारधारा वालों को खत्म कर दिया जा रहा है। इसी तरह डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या कर दी गई थी, लेकिन इस मामले में गवाह ने आरोपितों को पहचान लिया है, इसलिए आरोपितों को सजा होने का मार्ग आसान हो गया है।
पुणे में कर दी गई थी हत्या
बता दें कि अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के कार्याध्यक्ष नरेंद्र दाभोलकर को पुणे में 20 अगस्त 2013 को दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सचिन अंदुरे, शरद कलसकर, वीरेंद्र तावड़े, विक्रम भावे तथा संजीव पुनालेकर को सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया है।