अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की जर्सी नया रिकॉर्ड कर गई। इस जर्सी को ओबामा ने 1978-79 में पहना था। उस समय उनकी आयु 17 वर्ष है और अब वे 59 वर्ष के हैं। इस जर्सी को नीलाम किया गया है जिसने वैश्विक प्रतिभाओं की हाई स्कूल जर्सियों की अब तक की नीलामी में कमाई का रिकॉर्ड स्थापित किया है।
बराक ओबामा उस समय 17 वर्ष के रहे होंगे। उन्होंने बास्केटबॉल मैच में 23 नंबर की जर्सी पहनी थी। ओबामा उस समय पुनाहो स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। इस जर्सी को अब अमेरिका में नीलाम किया गया है। जिसमें ये जर्सी 1,92,000/- अमेरिकी डॉलर में बिकी। भारतीय रुपए में इसकी कीमत रु.1,40,00,000/- है। ये जर्सी इस श्रेणी में बिकी अब तक की सभी जर्सियों में रिकॉर्ड कीमत पर बिकी है। इसे जूलियन्स ऑक्शन नामक कंपनी ने नीलाम किया है।
किसने तोड़ा रिकॉर्ड?
बराक ओबामा की जर्सी के पहले पिछले वर्ष लॉस एंजिलिस लेकर्स के सुपर स्टार लेब्रॉन जेम्स की जर्सी नीलाम हुई थी। वह जर्सी सेंट विन्सेंट-सेंट मेरीज़ जर्सी स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड में 2002 में भी नजर आई थी। इसे 1,87,500 अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया गया था।
SOLD for $192,000 The high school basketball jersey worn by Barack Obama, who later became the 44th president of the United States. A new World Record for a high school jersey sold at auction!
Sold today in Day 4 of our "Icons & Idols: Trilogy" auction – Icons & Idols: Sports! pic.twitter.com/MzlwkjVC3T
— Julien's Auctions (@JuliensAuctions) December 4, 2020
कहां है ओबामा का स्कूल?
बराक ओबामा का जन्म 4 अगस्त 1961 को अमेरिका के हवाई प्रांत के होनोलूलू में हुआ था। ओबामा की मां बचपन में उन्हें इंडोनेशिया लेकर चली गई थीं। लेकिन अपनी शिक्षा के लिए 1971 में ओबामा वापस होनोलूलू आ गए। वहां के पुनाहो स्कूल में बराक ओबामा ने शिक्षण ग्रहण किया। इस स्कूल में कक्षा पांचवी से बारहवीं तक ओबामा ने शिक्षा ग्रहण की। जिस जर्सी की नीलामी हुई है उसे ओबामा ने 1978-79 में बास्टेकबॉल मैच के दौरान धारण किया था।
Join Our WhatsApp Community