कश्मीरः आतंकियों ने फिर की कायराना हरकत, निर्दोष लोगों को बनाया निशाना

कश्मीर के बडगाम में आतंकियों की कायराना हरकत सामने आई है। फिलहाल सुरक्षा बलों के जवान तलाशी अभियान चलाकर आतंकियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

146

कश्मीर घाटी के बडगाम में 21 मार्च को दो अलग-अलग वारदातों में आतंकियों ने एक स्थानीय नागरिक की हत्या कर दी और बिहार के एक श्रमिक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इन दोनों वारदातों के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है लेकिन माना जा रहा है कि इन वारदातों को अंजाम आतंकी संगठन टीआरएफ ने ही दिया होगा।

ये भी पढ़ें – जानिये, हारने के बावजूद क्यों सौंपी गई पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड की कमान!

 चलाया गया तलाशी अभियान
जानकारी के अनुसार बडगाम जिले के गोटपोरा में 21 मार्च देर शाम बाइक सवार आतंकियों ने स्थानीय नागरिक तजमुल मोहिउद्दीन राथर को उसके घर के पास ही करीब से गोली मार दी। गोली मारने के बाद मौके पर मची अफरातफरी के बीच आतंकी वहां से भाग निकले। घायल तजमुल मोइउद्दीन राथर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। इस वारदात के तुरंत बाद पुलिस तथा अन्य सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया। वहीं एक अन्य वारदात में पुलवामा जिला के गंगू क्षेत्र में बिहार के रहने वाले एक श्रमिक को आतंकियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया। श्रमिक की पहचान विश्वजीत कुमार के रूप में हुई है। इस वारदात के बाद भी सुरक्षा बल आतंकियों की धर-पकड़ में जुट गये हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.