बिहार दिवस का रंगारंग शुभारंभ! जानिये, तीन दिवसीय महोत्सव में क्या है खास

बिहार तमाम मायनों में काफी प्रगतिशील रहा है। बिहार गौरव गीत प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को वर्णित करता है।

100

बिहार के स्थापना दिवस का रंगारंग आगाज 22 मार्च की सुबह हो गई। प्रभात फेरी में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, ज्ञान भारती उच्च विद्यालय, बीपी उच्च विद्यालय, जेके उच्च विद्यालय के छात्र-छात्रा, बिहार शिक्षा परियोजना सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

ये भी पढ़ें – आम आदमी को महंगाई का डबल डोज! जानें, किस शहर में कितनी हल्की होगी जेब

बच्चों को दी गई जरूरी सलाह
बिहार हमेशा से सभी मामलों में प्रगतिशील रहा है, सभी लोग बिहार को और आगे ले जाने में जुटे हुए हैं। बच्चों को प्रेरित करते हुए डीएम ने कहा कि मोबाइल से दूर रहें, मोबाइल का उपयोग ज्ञान के रूप में करें, मनोरंजन के रूप में नहीं, मनोरंजन के लिए फिजिकल एक्टिविटी करें।

प्रगतिशील रहा है भारत
एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार तमाम मायनों में काफी प्रगतिशील रहा है। बिहार गौरव गीत बिहार के गौरवशाली इतिहास को वर्णित कर रहा है, इसका एक-एक शब्द केवल खूबसूरत और गहरा ही नहीं है, बल्कि संस्कृति और गौरवशाली समृद्धि को वर्णित कर रहा है। इस बिहार दिवस का थीम को अपने जीवन में उतारें-बढ़ावा दें तथा अपने जीवन को स्किल डेवलपमेंट एवं बेहतरी में लगाएं। इस अवसर पर डीएम एवं एसपी ने समाहरणालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.