आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने 22 मार्च को मुंबई के पवई इलाके में हीरानंदानी ग्रुप समेत 24 ठिकानों पर छापेमारी की। खबर लिखे जाने तक आईटी टीम ने इस छापेमारी के बारे में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी थी।
आईटी की टीम 22 मार्च की सुबह मुंबई स्थित हीरानंदानी ग्रुप के कार्यालय में पहुंची और छापेमारी शुरू की। आईटी की टीम अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि हीरानंदानी ग्रुप ने विदेश में जमा भारी रकम का ब्योरा आयकर को नहीं दिया है। इसी संबंध में सुबह से ही आईटी की टीम मुंबई, ठाणे, पुणे, बंगलुरु आदि जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।
आई टी अधिकारी इस संबंध में हीरानंदानी ग्रुप के प्रमुख निरंजन हीरानंदानी से पूछताछ करने के साथ ही डिजिटल सबूत खंगाल रहे हैं। इस छापे के बारे में हीरानंदानी ग्रुप की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है।
Join Our WhatsApp Community