प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार को कुर्ला स्थित गोवावाला कंपाउंड में छापा मारा और 3 घंटे तक गहन छानबीन की। ईडी ने इस संबंध में कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी है लेकिन इस छापेमारी से नवाब मलिक की मुसीबतें बढ़ने की जोरदार चर्चा हो रही है।
ईडी की टीम आज सुबह कुर्ला स्थित गोवावाला कंपाउंड में पहुंची थी। ईडी की टीम ने यहां दुकानदारों से भी बातचीत की और सबूत इकठ्ठा किये। इस छापेमारी के दौरान स्थानीय नागरिकों ने ईडी की टीम को महत्वपूर्ण जानकारी दी। ईडी की टीम 3 घंटे तक छानबीन करने के बाद लौट गई।
ये भी पढ़ें – पाकिस्तान में इमरान का गेम ओवर? सरकार बचाने की अंतिम कोशिश जारी
उल्लेखनीय है कि दाऊद इब्राहिम मनी लाड्रिंग मामले में ईडी ने नवाब मलिक को 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद नवाब मलिक 13 दिनों तक ईडी की हिरासत में थे और अब न्यायिक हिरासत में आर्थर रोड जेल में बंद हैं। इस मामले की गहन छानबीन ईडी कर रही है।
Join Our WhatsApp Community