भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण अर्पण करनेवाले क्रांति प्रणेता भगत सिंह का बलिदान दिवस है। भगत सिंह जब क्रांति युद्ध में कूदे तो उन्हें स्वातंत्र्यवीर सावरकर रचित 1857 का स्वातंत्र्य समर नामक ग्रंथ मिला। स्वातंत्र्यवीर भारतीय स्वतंत्रता इतिहास के पहले क्रांति सूर्य थे, जिन्होंने उसे स्वतंत्रता की पहली क्रांति कहा, यह ग्रंथ भगत सिंह के लिए पथ प्रदर्शक बन गई। जिसका दूसरी बार प्रकाशन भगत सिंह ने ही कराया।
Join Our WhatsApp Community