धन और खूबसूरती दोनों उसके पास थी। जब वह सीमा पर पहुंची तो सुरक्षा बलों की निगाह उसकी ‘बला की खूबसूरती’ पर गई। जिसने देखा देखता ही रहा, फिर उनमें से कुछ ने उसके पास जाने के लिए पूछताछ का बहाना लिया और उस जांच में जो मिला, उसे देखकर सबकी आंखें चकाचौंध हो गई। उस महिला के पास से सुरक्षा बलों ने दो अरब की नकदी बरामद की।
यह समाचार यूद्धग्रस्त यूक्रेन की है, जहां के चौथे सबसे धनवान पूर्व सांसद इगोर कोटविट्स्की की पत्नी अनास्तासिया कोटविट्स्का को हंगरी सीमा पर सुरक्षा बलों ने पकड़ा है। उसके पास से 28 मीलियन डॉलर और 1.3 मीलियन यूरो की नकदी बरामद हुई है। जिसका भारतीय रुपए में मूल्य 2 अरब रुपया है। वह तस्करी के आरोप में पकड़ी गई है।
नेता का नकदी से इन्कार
इगोर कोटविट्स्की ने पत्नी के पास से बड़ी मात्रा में नकदी पाए जाने के समाचारों से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि, अनास्तासिया बच्चे के जन्म के लिए देश से बाहर गई हैं। उन्होंने, दावा किया कि उनका पूरा धन यूक्रेन की बैंक में ही है।
शरणार्थी के रूप में भाग रही थी
अनास्तासिया हंगरी सीमा पर छह बैग में भरे 2 अरब रुपयों की नकदी के बारे में जानकारी नहीं दे पाई थीं। जिसके पश्चात हंगरी प्रशासन ने उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीकृत किया है। वह विलोक सीमा से हंगरी में प्रवेश कर रही थी। उन्हें यूरोप के किसी देश में शरण लेनी थी।