राष्ट्रीय स्नो सुइंग चैम्पियनशिप में आठ मेडल के साथ ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतने के बाद जोशीमठ पहुंची उत्तराखंड की टीम का भव्य स्वागत हुआ।
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित छठवीं राष्ट्रीय स्नो सुइंग चैम्पियनशिप में उत्तराखंड टीम के खिलाड़ियों ने गजब का दमखम दिखाया। ग्यारह राज्यों की टीमों के साथ सेना व आईटीबीपी की टीम को पछाड़ते हुए उत्तराखंड की टीम न केवल ओवरऑल चैम्पियन रही बल्कि आठ मेडल उत्तराखंड की झोली में डालने में भी कामयाब रही।
ये भी पढ़ें – पाकिस्तान की शर्मनाक हार, इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने को बेकरार
इस तरह रचा इतिहास
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में जोशीमठ के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था, जिन्होंने कड़े मुकाबले के बाद 5 स्वर्ण, 2 कांस्य व 1 रजत पदक जीत कर स्नो सुइंग चैम्पियनशिप में इतिहास रच डाला।
ओवरऑल चैम्पियनशिप जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाली टीम का जोशीमठ पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, इंजीनियर दिनेश भट्ट, पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष/सभासद समीर डिमरी, सभासद अमित सती, प्रदीप भट्ट, अंशुल भुजवान, युवा मोर्चा रविग्राम के अध्यक्ष मोहित भुजवान, पंडित कुशलानंद बहुगुणा, सुभाष डिमरी, श्रीराम डिमरी, महेंद्र नंबूरी, डॉ संजय डिमरी, ओम प्रकाश डोभाल, विमलेश पंवार, रोहित परमार, प्रवेश डिमरी, रजनीश पंवार,एलपी डिमरी, जगतराम नंबूरी, कुन्दन सिंह राणा सहित अनेक लोग शामिल थे।
स्की माउंटेनियरिंग एसोशिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव अजय भट्ट ने कहा कि प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत के कारण पहली बार आठ मैडल के साथ ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतने में सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी के सौजन्य से उत्तराखंड की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, उन्होंने इसके लिए एनटीपीसी-तपोवन-विष्णुगाड परियोजना का एसोशिएशन, राज्य की टीम स्थानीय निवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।
एनटीपीसी के महाप्रबंधक आर पी अहिरवार ने कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर के प्रदर्शन का अवसर मिले इसके लिए एनटीपीसी ने सभी खिलाड़ियों को ड्रेस, आवागमन व आवास आदि का व्यय वहन किया। उन्हें खुशी है कि खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर राज्य और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
Join Our WhatsApp Community