भारतीय रेल पर सभी क्षेत्रीय रेलवे में गैर-किराया राजस्व में मध्य रेल को नंबर वन होने का गौरव प्राप्त है। इसी कड़ी में मध्य रेल को 1 अप्रैल 2021 से 20 मार्च 2022 के दौरान 28.88 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान प्राप्त राजस्व से 38 प्रतिशत अधिक है।
मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 1 अप्रैल 2021 से 23 मार्च 2022 के दौरान गैर-किराया राजस्व के मामले में मध्य रेल का मुंबई मंडल 21.96 करोड़ रुपये के साथ सबसे आगे है। मुंबई मंडल ने गैर-किराया राजस्व के तहत पहली बार सीएसएमटी में पर्सनल केयर सेंटर शुरू किया है। इस पहल से 5 साल में 75 लाख रुपये का राजस्व मिलेगा। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर पर्सनल केयर सेंटर के निर्माण, संचालन, रखरखाव और प्रबंधन के लिए 14,77,000 रुपये में पांच वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध प्रदान किया गया है।
ये भी पढ़ें – बिजली चोरों की खैर नहीं, की जा रही है ऐसी कार्रवाई!
इस अवधारणा के तहत, लाइसेंसधारी को पर्सनल केयर की वस्तुओं को बेचने की अनुमति होगी। इन वस्तुओं में आपातकालीन, जेनेरिक और आयुर्वेदिक दवाएं, सौंदर्य और कॉस्मेटिक उत्पाद आदि शामिल हैं। बॉडी मसाज चेयर द्वारा मसाज की सुविधा, योग्य फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा फिजियोथेरेपी, हेयर ड्रेसिंग, शेविंग जैसी सैलून सेवाएं, फेशियल आदि यूजर्स को उपलब्ध होंगे। गैर-किराया राजस्व के तहत ऐसी कई और पहल की जा रही हैं जिससे यात्रियों को लाभ होगा और रेलवे के लिए बड़ा राजस्व प्राप्त होगा।
Join Our WhatsApp Community