मध्य रेल ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई और बलिया, गोरखपुर के बीच 182 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रविवार से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें – ये हैं योगी 2.0 के चेहरे, मुख्यमंत्री समेत 53 मंत्रियों ने ली शपथ
मुंबई-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (78 सेवाएं):
ट्रेन संख्या 01025 स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 01.04.2022 से 29.06.2022 तक 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01026 स्पेशल गाड़ी 03.04.2022 से 01.07.2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 15.15 बजे बलिया से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
यहां भी ठहरेंगी – कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ और रसरा
मुंबई-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल (104 सेवाएं):
ट्रेन संख्या 01027 स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 02.04.2022 से 30.06.2022 तक 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01028 स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) 04.04.2022 से 02.07.2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 14.25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
यहां भी ठहरेंगी – कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, भटनी व देवरिया सदर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।
ट्रेन में हैं इस श्रेणी के डिब्बे
ट्रेन संख्या 01025/01026 और 01027/01028 में 1 एसी 2-टियर, 4 एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास और 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है, जिसमें गार्ड ब्रेक वैन शामिल है।
इस दिन से आरक्षण शुरू
स्पेशल ट्रेन संख्या 01025 और 01027 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 27.03.2022 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। इन ट्रेनों के समय और हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।