भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया ने कहा कि महाराष्ट्र के ठाकरे सरकार में परिवहन मंत्री अनिल परब के अवैध होटल पर कार्रवाई होने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
किरीट सोमैया ने 27 मार्च को पत्रकारों को बताया कि अनिल परब के होटल को तोड़ने का उनका प्रतीकात्मक प्रयास सफल रहा है। उन्होंने रत्नागिरी पुलिस पर राज्य सरकार के इशारे पर उनपर कार्रवाई करने आरोप लगाया है। किरीट सोमैया ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से उनके मनोबल पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। वे राज्य सरकार के विरुद्ध लड़ाई जारी रखने वाले हैं।
हथौड़ा लेकर गए थे दापोली
बता दें कि किरीट सोमैया 26 मार्च को अनिल परब का अवैध होटल तोड़ने के लिए मुंबई से हथौड़ा लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित दापोली गए थे। इसके बाद शिवसेना तथा राकांपा कार्यकर्ता भी दापोली में जमा हो गए थे और किरीट सोमैया के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इससे दापोली में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का माहौल बन गया था।
Entrance of Ratnagiri District ( Khed) on Highway, Thackeray Sarkar gave me notice that Demolition of Anil Parab's illegal resort in CRZ area will result into unemployment
My Dapoli visit will result into law and order problem &
I should not go Dapoli"I'm going to Dapoli" pic.twitter.com/HyszHYsVS8
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) March 26, 2022
27 मार्च को मुंबई पहुंचे सोमैया
इसी वजह से दापोली पुलिस स्टेशन की टीम ने किरीट सोमैया को मौके पर जाने नहीं दिया। लगभग 6 घंटे की जद्दोजहद के बाद दापोली पुलिस ने सोमैया को जिले के बार्डर पर छोड़ दिया और वे 27 मार्च की सुबह मुंबई पहुंचे ।