कोरोना के कारण दो साल से बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 26 मार्च की आज से फिर से शुरू हो गईं। तो यह भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। एयरलाइन के लॉन्च के साथ ही बुकिंग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सरकार ने एयरलाइंस पर लगाए गए बैठने की सीमित क्षमता प्रतिबंधों को हटा दिया है। सरकार ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब पूरी क्षमता से शुरू होंगी। काम के सिलसिले में विदेश जाने वाले भारतीयों के लिए एयरलाइन के सुचारू संचालन से बड़ी राहत मिली है।
सेवा फिर से शुरू
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर मौजूदा कोरोना दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया है। संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार विमान में तीन रिक्तियों पर प्रतिबंध भी हटा दिया गया है। साथ ही क्रू मेंबर्स के लिए पीपीई किट पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा नियोजित पैट डाउन निरीक्षण फिर से शुरू कर दिया गया है। हालांकि एयरपोर्ट या प्लेन में मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें – हावड़ा में चल रहा था ठगी का कॉल सेंटर, लोगों को ऐसे बनाया जा रहा था शिकार
दो साल से बंद थी सेवा
केंद्र सरकार ने कोरोना की पहली लहर में एहतियात के तौर पर 23 मार्च, 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित करने का फैसला किया था। करीब दो साल तक एयरलाइन पूरी तरह से ठप रही। कुछ देशों के साथ द्विपक्षीय समझौतों के तहत विशेष एयरलाइंस शुरू की गईं।