बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा से सटे अजनाला सैक्टर से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। 27 मार्च की सुबह भारतीय सीमा में दाखिल हुए पाकिस्तानी नागरिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कंटीले तार के रास्ते भारत में आया घुसपैठिया
पुलिस थाना लोपोके के प्रभारी चरणजीत सिंह के अनुसार बीएसएफ ने तोता पोस्ट पर एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। वह कंटीले तार के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। वह खुद को पाकिस्तान के इस्लामाबाद का रहने वाला बता रहा है। उसके पास से न तो कोई दस्तावेज मिला है और न ही कोई पाकिस्तानी करंसी मिली है। हालांकि समझा जा रहा है कि वह किसी खतरनाक इरादे से भारत में आया था।
बीएसएफ ने किया पंजाब पुलिस के हवाले
बीएसएफ की 22 बटालियन के कमांडेंट महेंद्र कुमार ने पूछताछ के बाद पाकिस्तानी घुसपैठिए को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।