दिल्ली में हैं? जान लें मंगलवार का सिरफिरा मौसम

97

दिल्ली के लिए मंगलवार गर्मी का अमंगल लेकर आया है। जी, ठीक सुना आपने, मौसम विभाग की मानें तो मार्च का ये सबसे गर्म दिन होगा। जब लू चलने के साथ ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है।

राष्ट्रीय राजधानी के लिए मौसम विभाग ने मंगलवार 29 और बुधवार 30 मार्च के लिए यलो वॉर्निंग जारी किया है। जिसका अर्थ है कि, इस दिन लोगों का सिरफिराने वाला है। इस दिन घर से बाहर निकलने के पहले गर्मी न लग जाए इसका पूरा ध्यान रखना होगा।

ये भी पढ़ें – क्या आप सुंदर दिखना चाहती हैं? तो ये खबर आपके लिए है

महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश के अलावा यहां भी मौसम का आतंक
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों तक पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान में लू चलने की संभावना है, जबकि अगले दो दिनों तक जम्मू डिवीजन, हिमाचल प्रदेश और सौराष्ट्र व कच्छ इलाके में गर्मी कहर बरपाएगी। 30 मार्च और 1 अप्रैल को दक्षिणी हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में गर्म हवाएं चलने की संभावना है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.