योगी राज 2.0 में लखनऊ पुलिस का पहला एनकाउंटर! जानें, क्या हुआ

उप्र में योगी सरकार 2.0 आ गई है। इसके साथ ही एक बार फिर अपराधियों और असामाजिक तत्वोें पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है।

163

योगी सरकार 2.0 में जीरो टॉलरेंस को लेकर पुलिस ने कानून व्यवस्था को बेहतर करने व बदमाशों पर कार्रवाई तेज कर दी है। इस क्रम में कानपुर में बदमाशों पर अंकुश लगाते हुए चेकिंग कर रही पुलिस टीम की बदमाशों से योगी सरकार में जनपद की पहली मुठभेड़ हो गई।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे में भाग निकला। पुलिस ने गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल में भर्ती कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढें – ऐसा है उत्तर प्रदेश के मंत्रियों विभाग, मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे गृह आवास समेत 34 मंत्रालय

शक के आधार पर हुई गिरफ्तारी
डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि देर रात स्वॉट टीम व थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा गंगा बैराज से बिठूर रोड पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटस साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने उन्हें रोका तो मोटर साइकिल भागने लगे। शक के आधार पर उनका पीछा किया गया। पुलिस को पीछा करते व अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की गोली एक मोटर साइकिल सवार बदमाश के पैर में लगी और वह गिर गया। इस बीच उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
डीसीपी पश्चिम ने बताया कि घायल बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ ढाबा पुत्र अमर सिंह नि.-रोडवेज झोपड़ पट्टी थाना नवाबगंज निकला। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट/चोरी/गैंगस्टर एक्ट/गुण्डा एक्ट आदि के लगभग तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। मौके से एक अदद तमंचा, खोखा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद हुयी है। घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में हैलट अस्पताल भेजा गया है। इस सम्बंध में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.