राजस्थान के यात्रियों के लिए रेलवे का उपहार, बाड़मेर बांद्रा के बीच इस तारीख से विशेष गाड़ी

140

उत्तर पश्चिम रेलवे गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा मिल सके इसलिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के संचालन के साथ-साथ थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाने व सुपरफास्ट ट्रेन भी शुरु कर रहा है। बाड़मेर बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन के साथ बाड़मेर-जयपुर-बाड़मेर (सप्ताह में पांच दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन भी होगा। इसके अलावा विशाखापट्टनम-भगत की कोठी ट्रेन में थर्ड एसी डिब्बा भी बढ़ाया गया है।

बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक ट्रेन
बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर (12 ट्रिप) साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन शुरु होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09037 बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेल सेवा 01अप्रैल से 17 जून तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार 19.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.45 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09038, बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02अप्रैल से 18 जून तक बाड़मेर से हर शनिवार 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें – कोरोना काल में दर्ज मामलों पर ठाकरे सरकार का बड़ा फैसला!

ये हैं ठहराव :
यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलडी जं., धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनवाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदडी जं., बालोतरा एवं बायतु स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

बाड़मेर-जयपुर(सप्ताह में पांच दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन
बाड़मेर-जयपुर (सप्ताह में पांच दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार 29 मार्च, 2022 से बाड़मेर से हर मंगल, बुध, शुक्र, शनि व रवि को 21.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.40 बजे जयपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 20490, जयपुर-बाडमेर (सप्ताह में पांच दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 30 मार्च से जयपुर से हर सोम, बुध, गुरू, शनि व रवि को 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.25 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।

इन स्थानकों पर है ठहराव
यह रेल सेवा उत्तरलाई, बायतु, बालोतरा, समदड़ी, लूणी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.