महाराष्ट्र में आंगनबाड़ी सेविका, मिनी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को सेवा समाप्ति के बाद अथवा मृत्यु के उपरांत एकमुश्त लाभ देनेवाली योजना के लिए 100 करोड़ रुपए की निधि को मंजूरी दी गई है। यह राशि आवंटित करने की स्वीकृति मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दी।
इस एकमुश्त लाभ योजना के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम को किस्त भुगतान के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने धनराशि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ठाकरे ने 29 मार्च को हुई समीक्षा बैठक में अनुमति प्रदान की।
हजारों आंगनवाड़ी सेविकाओं को होगा लाभ
आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के लंबित प्रस्तावों के निराकरण की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग की होगी। इससे राज्य में आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति, इस्तीफा, सेवा से बर्खास्तगी या मृत्यु के उपरांत दी जानेवाली बीमा योजना के तहत एकमुश्त लाभ देने के लिए निधि उपलब्ध होगी। इस फैसले से हजारों आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को फायदा होगा।