श्रीनगर के डाउन-टाउन के रैनावारी इलाके में 29 मार्च की देर रात बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मौके से हथियार आदि बरामद हुए हैं। मारे गए एक आतंकी की पहचान रईस अहमद भट पुत्र अब्दुल हमीद भट निवासी शाहबाद वीरी बिजबेहाड़ा के रूप में की गई है।
रईस अहमद भट पहले पत्रकार था। वह अगस्त 2021 में आतंकी संगठन में शामिल होने से पहले घाटी के ऑनलाइन पोर्टल वैलीन्यूज सर्विस का मुख्य संपादक था।
अचानक लापता हो गया था रईस
पुलिस के अनुसार रईस पिछले साल अगस्त में अचानक से लापता हो गया था। इसके बाद रईस आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया। मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान हिलाल अहमद राह उर्फ शब्बू पुत्र सफीर अहमद राह निवासी बिजबेहाड़ा के तौर पर हुई है। वह भी पिछले साल अक्टूबर में घर से लापता होकर लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन में शामिल हो गया था।
Srinagar encounter: The second killed terrorist has been identified as Hilal Ah Rah of Bijbehara, a 'C' categorised terrorist, says Kashmir Zone Police
Two terrorists were neutralised by security forces in the early morning hours today.
— ANI (@ANI) March 30, 2022
सुरक्षाबलों ने इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान 30 मार्च को भी जारी रखा।
Join Our WhatsApp Community