जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में 29 मार्च की शाम एक बुर्काधारी आतंकवादी ने सीआरपीएफ कैंप पर पेट्रोल बम फेंका।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बुर्का पहने एक महिला आतंकी सीआरपीएफ की चौकी पर बम फेंक रही है। इस अज्ञात आतंकी ने बीच सड़क पर आकर अपने बैग से बम निकाला और सीआरपीएफ कैंप पर फेंक दिया। बम फेंकने के बाद आतंकी मौके से भागती हुआ नजर आई।
A burqa clad person hurled a petrol bomb at a CRPF camp in Sopore town of Jammu and Kashmir's Baramulla district on Tuesday evening. The act was caught on CCTV cameras. pic.twitter.com/3nGev1kte7
— JAMMU LINKS NEWS (@JAMMULINKS) March 29, 2022
जब आतंकी ने कैंप पर बम फेंके तो कुछ दोपहिया वाहन भी वहां स् गुजरते देखे गए। वहां उपस्थित लोगों ने पेट्रोल बम से लगी आग को पानी डालकर बुझा दिया, लेकिन तब तक कैंप पूरी तरह जल चुका था। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। सुरक्षाबल आतंकी महिला की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं।
दो आतंकी ढेर
इस बीच श्रीनगर के डाउन-टाउन के रैनावारी इलाके में 29 मार्च की देर रात बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मौके से हथियार आदि बरामद हुए हैं। मारे गए एक आतंकी की पहचान रईस अहमद भट पुत्र अब्दुल हमीद भट निवासी शाहबाद वीरी बिजबेहाड़ा के रूप में की गई है।
पत्रकार था रईस
रईस अहमद भट पहले पत्रकार था। वह अगस्त 2021 में आतंकी संगठन में शामिल होने से पहले घाटी के ऑनलाइन पोर्टल वैलीन्यूज सर्विस का मुख्य संपादक था।
अचानक लापता हो गया था रईस
पुलिस के अनुसार रईस पिछले साल अगस्त में अचानक से लापता हो गया था। इसके बाद रईस आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया। मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान हिलाल अहमद राह उर्फ शब्बू पुत्र सफीर अहमद राह निवासी बिजबेहाड़ा के तौर पर हुई है। वह भी पिछले साल अक्टूबर में घर से लापता होकर लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन में शामिल हो गया था।