IPL 2022: विलियमसन पर लगा 12 लाख का जुर्माना

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।

125

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, “चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित सीजन का यह टीम का पहला अपराध था, इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।” मैच की बात करें तो, इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हरा दिया।

ये भी पढ़ें – हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात हुआ ‘गेम चेंजर’, भारत की ओर बुरी नजर होगी नष्ट

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी किया राजस्थान
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 210 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर 55 रन बनाए। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंदों पर 41 रन और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।

हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में बनाई 149 रन
जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम ने बनाए। वे 41 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.