मातम में बदल गई शादी की खुशी! वाहन के खाई में गिरने से 9 बारातियों की मौत, 4 घायल

97

पूंछ जिले की सुरनकोट तहसील के तरनवाली चौकी क्षेत्र में एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने के कारण 9 बारातियों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं।

पुंछ के डीसी इंदरजीत ने बताया कि तरनवाली चौकी इलाके से जा रही एक टाटा सूमो अचानक चालक के काबू से बाहर हो गई और सड़क से फिसल पास की गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद पुलिस तथा बचाव दल मौके पर पहुंच गया और मृतकों एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का उप जिला अस्पताल सुरनकोट में इलाज के लिए ले जाया गया, जिसके बाद सभी को विशेष उपचार के लिए जीएमसी राजौरी रेफर कर दिया गया है। टाटा सूमो बारात लेकर गुरसाई से महरा आई थी लेकिन वाहन से जब बाराती गुरसाई लौट रहे थे तभी यह घटना घटी।

इनकी हुई मौत
मृतकों की पहचान गुलाम रबानी (55) पिता अब्बदुल करीम निवासी सालियन, मोहम्मद फेजल (60) पिता सतार मोहम्मद निवासी सालयान, मुश्ताक अहमद (63) पिता सैयद मोहम्मद निवासी सालयान, फजल अहमद (62) पिता नूर डाड निवासी गुरसाई, गुलाम गलानी (55) पिता मोहम्मद शरीफ निवासी गुरसाई, मोहम्मद अकबर (62) पिता मोहम्मद हुसैन निवासी डिंगला, आबिद कोहली (35) पिता बशीरब निवासी डिंगला पुंछ, शौकित हुसैन (45) पिता मोहम्मद युसूफ निवासी डिंगला, जहांगीर अहमद (35) पिता गुलाब दीन निवासी डिंगला पुंछ के रूप में हुई है।

ये हैं घायल
वहीं, घायलों की पहचान जहीर अबास पिता मुश्ताक अहमद निवासी गुरसी, अनाया शौकत पिता मोहम्मद शौकित निवासी डिंगला, हारून पिता मोहम्मद ज़बीर निवासी गुरसाई, मोहम्मद ज़बीर पिता नज़ीर हुसैन निवासी गुरसाई के रूप में हुई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.