श्रीलंका में हाहाकार! गुस्साए लोग हिंसा पर उतारू, पुलिस के पहरे में ये शहर

श्रीलंका में आर्थिक संकट ने विकराल रूप धारण कर लिया है। गुस्साए लोगों की भीड़ राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे के आवास के बाहर जमा हो गई। लोग नारे लगाते हुए राष्ट्रपति का विरोध कर रहे थे।

131

श्रीलंका में आर्थिक संकट भयावह रूप धारण करता जा रहा है। लोगों की नाराजगी अब गुस्से में बदलता दिख रहा है। 31 अप्रैल की देर रात सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों की भीड़ राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे के आवास के बाहर जमा हो गई। लोग नारे लगाते हुए राष्ट्रपति का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए टास्क फोर्स को बुलाना पड़ा।

प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए अपने गुस्से का इजहार कर रहे थे। वे राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। यहां तक कि कुछ लोग हिंसक हो गए और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया।

10 लोग घायल
पुलिस और टास्क फोर्स को गुस्साए लोगों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके साथ ही उन्हेंने वाटर केनन का भी इस्तेमाल किया। लेकिन लोगों का गुस्सा इतना भड़का हुआ था कि उन्होंने पुलिस की बस और जीप में आग लगा दी। इस दौरान कई पत्रकार समेत 10 लोग घायल हो गए।

इन शहरों में कर्फ्यू लागू
स्थिति खराब होते देख कोलंबो सहित कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इन शहरों में कोलंबो नॉर्थ, कोलंबो साउथ, कोलंबो सेंट्रल और नुगेगोडा विभाग शामिल हैं।

 नहीं हो पा रहा है मरीजों का ऑपरेशन
भारत के इस पड़ोसी देश में आर्थिक संकट से हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध नहीं होने से मरीजों के ऑपरेशन रोक दिए गए हैं। पेट्रोल पंप पर दो-दो किमी तक लंबी लाइन देखी जा रही है और खाने की चीजें लोगों की पहुंच से दूर चली गई हैं। लाखों लोग बढ़ती महंगाई के कारण भूखे सोने पर बेबस हैं।

ऐसी है महंगाई की आग
मिली जानकारी के अनुसार एक कप चाय जहां 100 रुपए में मिल रही है, तो वहीं दूध की कीमत 2000 रुपए प्रति लीटर हो गई है। मिर्च 700 रुपए, आलू 200 रुपए मिल रहा है। चीनी 290 रुपए तो चावल 500 रुपए किलो है, वहीं एक पैकेट ब्रेड की कीमत 150 रुपए तक पहुंच गई है। वहीं दूध का पाउडर 1,975 रुपए प्रति किलो हो गया है।

13 घंटे बिजली गुल
बिजली संकट के साथ ही वहां पेट्रोल-डीजल का भी संकट पैदा हो गया है। पेट्रोल 303 रुपए तो डीजल 176 रुपए प्रति लीटर हो गया है। ये दाम श्रीलंकाई करेंसी मे हैं। यहां के रुपए की कीमत भी 46 प्रतिशत तक कम हो गई है। एक मार्च को 1 अमेरिकी डॉलर की कीमत 295 श्रीलंकाई रुपए थी। बिजली की क्या स्थिति है, उसके बारे में इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां 13-13 घंटे तक बिजली गुल हो रही है। पिछले दिनों वहां चार घंटे तक पेट्रोल लेने के लिए लाइन में खड़े दो लोगों की मौत हो गई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.