मध्य रेल ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई और समस्तीपुर जंक्शन के बीच विशेष शुल्क पर 36 सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन की समय सारिणी
⇒» ट्रेन संख्या 01043 गृष्मकालीन विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को दिनांक 10.04.2022 से 09.06.2022 (18 सेवाएं) तक 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें – आईपीएल के आधिकारिक ‘दादा’ बन गए हैं ब्रावो! इस मामले में बनाया नया रिकॉर्ड
⇒» ट्रेन संख्या 01044 गृष्मकालीन विशेष ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को दिनांक 11.04.2022 से 10.06.2022 (18 सेवाएं) तक 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी
♦कल्याण, ♦नासिक रोड, ♦भुसावल, ♦इटारसी, ♦पिपरिया, ♦जबलपुर, ♦कटनी, ♦मैहर, ♦सतना, ♦मानिकपुर, ♦इलाहाबाद ♦छिवकी जं., ♦मिर्जापुर, ♦पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., ♦बक्सर, ♦आरा, ♦दानापुर, ♦पाटलिपुत्र जं., ♦हाजीपुर जं., ♦मुजफ्फरपुर जं. पर हॉल्ट दिया गया है।
Ο इन ट्रेनों में 1 एसी 2-टियर, 5 एसी 3-टियर, 1 एसी 3-टियर इकोनॉमी, 10 स्लीपर क्लास और 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है। स्पेशल ट्रेन संख्या 01043 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 03.04.2022 को शुरू होगी।
ट्रेनों के समय और हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
Join Our WhatsApp Community